Elections in Britain: दांव पर लगा PM ऋषि सुनक का भविष्य, कीर स्टार्मर से है सीधा मुकाबला

Elections in Britain: PM Rishi Sunak's future at stake, direct contest with Keir Starmer, Britain, Labour Party, Conservative Party, Prime Minister Rishi Sunak, Opinion Poll, World News In Hindi, International News, #britain, #Labour, #LabourParty, #conservation, #pmrishisunak, #OpinionPoll, #ExitPoll, #electioninbritain-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Elections in Britain: ब्रिटेन में गुरुवार यानी की आज 4 जुलाई को आम चुनाव हो रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक के राजनैतिक भविष्य का फैसला होगा। इन चुनाव में करीब चार करोड़ 65 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे। वोटर 650 निर्वाचन क्षेत्रों में संसद के सदस्यों के लिए वोटिंग करेंगे। स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे देशभर भर में बनाए गए करीब 40,000 मतदान केंद्र खुल गए, जहां मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करेंगे।

Read Also: क्लाइमेट चेंज के कारण बदल रहा मानसून का पैटर्न, जानें आने वाले दिनों के लिए क्या है संदेश

इस बार मतदान केंद्र पर पहचान पत्र ले जाना जरूरी है। ऋषि सुनक ने बुधवार 3 जुलाई को लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, यही बात हमें एकजुट करती है। हमें लेबर पार्टी की बहुमत वाली सरकार को रोकना होगा जो आप पर कर बढ़ाएगी। ऐसा करने का एकमात्र तरीका है, कल कंजर्वेटिव पार्टी को वोट देना। देश में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी 365 सीटों पर जीती थी वहीं लेबर पार्टी ने 202 सीटें जीती थीं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *