दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने शनिवार को एक बार फिर देश में बिजली संकट पर बयान दिया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस समय पूरे देश में बिजली संकट है और ये संकट कोयले की कमी के कारण हो रहा है। इस पर हम सबको मिलकर काम करना चाहिए।
Read Also अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा बुरा असर, कीमतों में 1 साल पहले की तुलना में 8.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
जो लोग पंजाब की शांति को भंग करेंगे उनके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
सीएम केजरीवाल ने अपने बयान में आगे कहा कि दिल्ली में अभी तक हमने बिजली संकट की समस्या पर नियंत्रण रखा है। इसी के साथ सीएम केजरीवाल ने पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसा पर भी बयान दिया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो लोग पंजाब की शांति को भंग करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
हरियाणा सहित कई राज्यों में बिजली संकट जारी
दिल्ली और पूरे एनसीआर के साथ ही हरियाणा सहित कई राज्यों में बिजली संकट जारी है। बिजली संकट का मुख्य कारण थर्मल प्लांटस में कोयले की कमी है। कई राज्य केंद्र सरकार से अतिरिक्त बिजली की मांग कर चुके हैं लेकिन थर्मल प्लांटस में पूरी तरह से उत्पादन नहीं होने के कारण समस्या बरकरार है। बढ़ती गर्मी के कारण भी बिजली की डिमांड में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन बिजली की सप्लाई पूरी ना होने के कारण सभी जगह अघोषित पावर कट लग रहे हैं जिससे आम आदमी के साथ ही व्यापारी और फैक्टियों में कारीगर भी परेशान हो रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

