जोधपुर। कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच जोधपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक गांव में पाक से आए 11 हिंदू शरणार्थियों की मौत की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है और इन सभी की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। पूरे परिवार में सिर्फ एक शख्स ही जिंदा बचा है क्योंकि कल रात वो घर पर नहीं सोया था, वह घर से कुछ दूर सोने चला गया था।
जानकारी के अनुसार, सनसनीखेज घटना जोधपुर जिले के देचू थाना इलाके में हुई है। जहां पाकिस्तान से आए 11 हिंदू शरणार्थियों की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक परिवार पाक विस्थापित भील समाज का है और कुछ समय पहले ही यह परिवार पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आया था और भारत में अपनी नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया में था। सभी मृतक लोड़ता गांव के एक खेत में ट्यूबवेल पर काम करते थे और वहीं पर पास में ही एक छोटा सा घर बनाकर रह रहे थे। यह संदेह जताया जा रहा है कि उनकी मौत जहरीली गैस फैलने के कारण हुई है। क्योंकि जिस इलाके में यह घटना हुई है, वहां कीटनाशकों की गंध आ रही है। हालांकि हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
11 हिंदू शरणार्थियों की मौत की खबर की सूचना मिलते ही जोधपुर ग्रामीण एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात पर जांच और पूछताछ जारी है। प्रथम दृष्टया में सभी की मौत जहर खाने या कीटनाशक खाने से होने की आशंका जताई जा रही, लेकिन मौत हकीकत में मौत कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है। परिवार में एक ही शख्स जिंदा बचा है, क्योंकि वह रात में खेतों में बने घर से दूर सोया हुआ था।
मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने देखा 11 लोगों के शव पड़े हैं। इसके साथ ही एक युवक घायल अवस्था में दिखा जिसे पुलिस ने तुरंत पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। मृतकों में 2 आदमी, 4 महिला और 5 बच्चे बताए जा रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
