Elorda Cup: कजाकिस्तान के अस्ताना में प्रतिवर्ष होने वाले एलोर्डा कप टूर्नामेंट में भारतीय दल ने कुल 12 पदक जीते हैं, जिसमें मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन और मिनाक्षी ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता है।
आपको बता दें, कजाकिस्तान के अस्ताना में प्रतिवर्ष होने वाले एलोर्डा कप टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों ने कुल 12 पदक जीते हैं। इनमें से 2 गोल्ड मेडल हैं, जो निकहत और मीनाक्षी ने जीते हैं। इसके अलावा भारत ने दो रजत पदक भी जीते हैं, वहीं 8 खिलाड़ियों ने देश के लिए कांस्य पदक भी जीते हैं। इन पदकों के साथ इस टूर्नामेंट का समापन भारत के लिए बहुत अच्छा रहा है।
Read Also: Vitamin C Rich Fruits: भीषण गर्मी में किसी वरदान से कम नहीं विटामिन C से भरपूर फल, जानें क्या हैं खाने के फायदे ?
मिनाक्षी ने भारत के लिए दिन की धमाकेदार शुरुआत की जब उन्होंने महिलाओं के 48 किग्रा फाइनल में उज्बेकिस्तान की रहमोनोवा सैदाहोन को 4-1 से हराकर भारत को प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। वहीं निकहत ने इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा जारी रखा और कजाकिस्तान की ज़ज़ीरा उरकबायेवा को 5-0 के स्कोर से हराकर अपने प्रभावशाली करियर में एक और स्वर्ण पदक जोड़ा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
