तमिलनाडु में निजी विमान की विंडशील्ड फटने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी लैंडिंग

Emergency Landing, #TamilNadu, #PrivateJet, #EmergencyLanding, #AviationNews, #WindshieldBurst, #NationalHighway, #SafetyFirst, #AviationSafety, #TravelNews, #IndiaNews,

 Emergency Landing : तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में एक निजी प्रशिक्षक विमान को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान के दौरान ‘विंडशील्ड’ में दरार आने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपात स्थिति में उतारा गया। पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार पायलट और एक प्रशिक्षु सुरक्षित हैं। ‘सेसना 172’ विमान केरल स्थित एक निजी उड़ान प्रशिक्षण कंपनी का था। Emergency Landing  Emergency Landing 

Read also- Gaza Hostage Update: गाजा से लौटाया गया इजराइली बंधक मेनी गोदार्ड का शव, तीन अब भी लापता

इसने गुरुवार को सेलम हवाई अड्डे से शिवगंगा जिले के कराईकुडी के लिए उड़ान भरी, तभी पायलट ने दोपहर लगभग पौने एक बजे विमान के आगे के शीशे में दरार देखी.अधिकारी ने कहा, ‘एकल इंजन वाला सेसना 172 स्काईहॉक विमान नार्थमलाई के पास त्रिची-पुदुक्कोट्टई राजमार्ग पर आपातकालीन स्थिति में उतरा। इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई।

Read also- NDA की बढ़त के बीच CM आवास के बाहर लगा ‘टाइगर अभी जिंदा है’ का पोस्टर

विमान के उतरने के बाद चालक दल ने विमानन कंपनी को सूचित किया, जिसने तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे के प्राधिकारियों को सूचित किया। हवाई अड्डे के प्राधिकारियों ने बताया कि विमान के इंजन में खराबी आ गई थी।उन्होंने बताया कि विमान में आई खराबी का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए जाएंगे। विमान के उतरने के कारण राजमार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात तुरंत बहाल कराया। Emergency Landing Emergency Landing 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *