भारत की स्टार बॅाक्सर निकहत जरीन ने रविवार को घमाल मचा दिया है। दरअसल बॅाक्सर ने 50 किलो वर्ग के फाइनल में वियतनाम की एनगुएन थि ताम को 5-0 से हराकर वर्ल्ड बनने का गौरव प्राप्त किया। दरअसल यह उनका दूसरा विश्व खिताब है। बता दें कि इसी के साथ भारत की महान मुक्केबाज मैरीकॅाम के एक रिकार्ड की बराबरी भी कर ली है। Nikahat zareen boxing
निकहत का ये दूसरा विश्व खिताब
दरअसल निकहत का ये दूसरी विश्व चैंपियन खिताब है। वहीं निकहत के नाम पर 5-0 से जीत दर्ज की है। इस तरह से महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॅाम के बाद यह दो बार किताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गई है। भारत की यह महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरा गोल्ड है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को नीतू घंघास (48 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) वर्ल्ड चैंपियनशिप बनी थी।
बता दें कि भारत स्वर्ण पदकों के मामले में सर्वश्रेष्ठ की बराबरी की ओर कर रहा है और 2006 में भारत ने चार स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं देश के नाम 8 मेडल रहे थे।
Read also:- ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
कॅामनवेल्थ गेम में भी जीता गोल्ड
निकहत ने पिछले साल ही इस्तांबुल में महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता था। वहीं निकहत के नाम बर्मिंघम 2022-कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Nikahat zareen boxing
