(कविता शर्मा): पूरे देश में दिवाली की धूम है लेकिन सोनीपत के सामान्य अस्पताल के सरकारी कर्मचारी के लिए यह दिवाली काली दिवाली साबित हो रही है। सामान्य अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है। और ऐसे में त्यौहार भी नहीं बना पा रहे है। आक्रोशित कर्मचारियों ने आज सोनीपत सामान्य अस्पताल के सीएमओ कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की वही चेतावनी दी कि अगर जल्द उन्हें सैलरी नहीं दी गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
सोनीपत के सामान्य अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पिछले 4 महीने से सैलरी नहीं मिलने से परेशान हैं। त्योहारी सीजन में सैलरी की उम्मीद लगाए बैठे कर्मचारियों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी और दिवाली के खास मौके पर भी उनको पिछले 4 महीने से लंबित पड़ी सैलरी वितरित नहीं की गई। इससे कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा कर्मचारियों ने आज इकट्ठा होकर सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग उनसे लगातार सेवाएं ले रहा है लेकिन पिछले 4 महीने से उनको ना तो कोई सैलरी दी गई और ना ही उनका पोर्टल पर नाम चढ़ाया गया है बिना सैलरी के उनका घर का गुजर-बसर चलाना मुश्किल होता जा रहा है।
Read also:रास्तों की बदहाल हालत ने लोगों को किया परेशान, घुटनों तक भरा पानी
पीड़ित कर्मचारियों ने बताया कि दीवाली के मौके पर वह ना तो कोई सामान खरीद पा रहे हैं और ना ही जरूरत की चीजें खरीद पा रही हैं। ऐसे में उनका त्यौहार काली दिवाली के रूप में बदल गया है बार-बार स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही हर बार उन्हें आश्वासन ही आश्वासन दिए जा रहे हैं जिससे कर्मचारी ना केवल आर्थिक रूप से परेशान है बल्कि अब मानसिक रूप से भी कर्मचारी परेशान हो चुके हैं।प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने आज चेतावनी दी है कि अगर समय रहते उनका पोर्टल पर नाम नहीं चलाया गया और उनकी सैलरी नहीं दी गई तो वह आंदोलन तेज करने पर मजबूर होंगे जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

