Nuh News: हरियाणा के नूह में मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी। डीएसपी हरिंदर कुमार ने बताया कि मुठभेड़ सोमवार-मंगलवार की रात को हुई, जब पुलिस ने पशु तस्करों के एक गिरोह को घेर लिया।उन्होंने बताया कि तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसका पुलिस ने जवाब दिया।उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर घायल हो गए और अजय नाम का पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया।उन्होंने बताया कि मौके से दो पिस्तौल, कारतूस और दो बाइक और दो मोबाइल फोन समेत कई हथियार बरामद किए गए।
Haryana: नूह में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन तस्कर और एक पुलिसकर्मी घायल
- Ajay Pal,
- May 13th, 2025
- (3:24 pm)
