जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बुधवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों पक्षों की ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है। इससे पहले बीते दिन बांदीपोरा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया था और 2 जवान घायल हो गए थे।
Read Also: भूकंप और सुनामी से निपटने की तैयारी को लेकर पुडुचेरी में की गई एक्सरसाइज, रेस्क्यू टीम और प्रशासन के बीच दिखा अच्छा तालमेल
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खात्मे के लिए पुलिस और सेना के जवानों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर बांदीपोरा के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। वहीं कुपवाड़ा में बुधवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
Read Also: शारदा सिन्हा ने दुनिया से कहा अलविदा, PM मोदी ने जताया दुख
जानकारी के अनुसार, बीते दिन बांदीपोरा में सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी किए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। वहीं आज कुपवाड़ा के लोलाब वन क्षेत्र में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है।