अमेरिका के न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग, रॉकफेलर सेंटर और मेटलाइफ बिल्डिंग को अमेरिकी झंडे के रंगों रेड, वाइट और ब्लू कलर की रोशनी से सजाया गया है। अमेरिका के लोग राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों का इंतजार कर रहा है। वोटों की गिनती जारी है और रुझानों के मुताबिक ट्रंप ने हैरिस पर बढ़त बना ली है। वहीं अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के 3 सीनेटर भी जीत दर्ज कर चुके हैं।
Read Also: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, बांदीपोरा में एक आतंकवादी ढेर
आपको बता दें, शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं। अभी तक ट्रंप 247 इलेक्टोरल वोटों के साथ लीड कर रहे हैं वहीं हैरिस को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर जीत के बहुमत के लिए उम्मीदवार के पास 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स होना जरूरी होता है। वहीं अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के 3 सीनेटर मिशिगन से श्री थानेदार, वर्जीनिया से सुहास सुब्रमण्यम और कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से रो खन्ना को जीत मिली है।
इसके दूसरी ओर लोगों में चुनाव का उत्साह भी देखने को मिला। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मुखौटा पहने एक व्यक्ति ने न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर के बाहर लोगों के साथ तस्वीरें खींचीं। वो हूबहू ट्रंप की तरह दिख रहा था। यही नहीं, जब लोगों ने उसके साथ तस्वीरें खिंचवाई, तो उसे ट्रंप की नकल करते हुए देखा गया। चुनाव के दौरान टावर के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है। फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है और रुझानों के मुताबिक ट्रंप ने हैरिस पर बढ़त बनाई हुई है।