‘हाउसफुल 2’ की अभिनेत्री शहजान पदमसी ने बिजनेसमैन आशीष कनाकिया संग लिए फेरे

Entertainment News: 'Housefull 2' actress Shehzan Padamsee tied the knot with businessman Ashish Kanakia, Shazahn padamsee, housefull 5, housefull 5 release, shazahn padamsee marriage, shazahn padamsee marriage to ashish kanakia, shazahn padamsee private marriage, shazahn padamsee marriage on 5 june, shazahn padamsee marriage reception on 7 june, housefull 2 ​​fame shazahn padamsee, Entertainment News in Hindi, Entertainment News in Hindi, Entertainment Hindi News, Housefull 5, Shazahn Padamsee, Ashish Kanakia, Housefull 2

Entertainment News: हाउसफुल 2 और रॉकेट सिंह, सेल्समैन ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री शहजान पदमसी ने बिजनेसमैन आशीष कनाकिया से एक निजी समारोह में शादी रचाई। शहजान ने शुक्रवार 6 जून को अपने खास दिन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। 37 साल की अभिनेत्री ने इस मौके पर फूलों की कढ़ाई वाला ऑफ-व्हाइट लहंगा पहना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।  Entertainment News

Read Also: विश्व चैंपियन डी. गुकेश तीसरे स्थान पर रहे, कार्लसन ने सातवीं बार जीता खिताब

शहजान ने अपने वेडिंग लुक को सिंपल और एलीगेंट रखा। उन्होंने हल्का मेकअप किया, बाल खुले छोड़े और लुक को मैचिंग ज्वेलरी के साथ पूरा किया। आशीष कनाकिया ने भी मैचिंग एंब्रॉयडरी वाली शेरवानी पहनी। पोस्ट के कैप्शन में शहजान ने लिखा, “ये दिन, ये एहसास, हमारा हमेशा के लिए।” ये पोस्ट आशीष कनाकिया ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिपोस्ट किया।

Read Also: पहली बार यात्रियों को लेकर रवाना हुई वंदे भारत, यात्रियों का शानदार स्वागत

इस जोड़े ने 20 जनवरी 2025 को अपनी रोका सेरेमनी की थी, जिसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की थी। पोस्ट में लिखा था, “नई शुरुआत 20.01.2025″। शहजान पदमसी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2009 में रणबीर कपूर की फिल्म रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर से की थी। उन्होंने हाल ही में सीरीज जुनून में काम किया था। इस सीरीज में उन्होंने एक कैमियो भूमिका निभाई थी। ये शो मई में रिलीज हुआ था और इसमें नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिकाओं में थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *