सुपरस्टार्स के बच्चों का जलवा, जल्द आने वाली है जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’

Entertainment: Superstars' kids shine, Junaid Khan and Khushi Kapoor's movie 'Loveyaapa' is coming soon, Loveyapa movie, Khushi Kapoor and Junaid Khan, Khushi Kapoor and Junaid Khan movie, Khushi Kapoor Junaid Khan, Khushi Kapoor Junaid Khan movie, Khushi Kapoor movie, Junaid Khan movie, Loveyapa movie, Khushi Kapoor Junaid Khan movie, Loveyapa movie release, Khushi Kapoor junaid khan movie name, #loveyapa, #movies, #KhushiKapoor, #JunaidKhan, #shreedevi, #amirkhan, #bollywood, #entertainment

Entertainment: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इनकी फिल्म ‘लवयापा’ अगले साल सात फरवरी 2025 में रिलीज होगी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “‘लवयापा’ प्यार और उसकी कॉम्प्लिकेशन की कहानी है। इसमें मौज-मस्ती और फन का जबरदस्त तड़का है। इस फिल्म को ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फैम अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है। ‘लवयापा’ फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट समर्थित है।

Read Also: रामनाथ कोविंद ने मनमोहन सिंह को बताया भारत के आर्थिक सुधारों के जनक

बता दें, फैंटम स्टूडियोज ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया, “सात फरवरी 2025 फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में। ‘लवयापा’। खुशी कपूर, जुनैद खान और निर्देशक अद्वैत चंदन। सिचुएशनशिप? रिलेशनशिप? लव का स्यापा? या लवयापा? सात फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।” ‘लवयापा’ जुनैद और खुशी दोनों का दूसरा प्रोजेक्ट है। सुपरस्टार आमिर खान और रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान ने सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ​​की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘महाराज’ से अभिनय में कदम रखा। इसमें शरवरी वाघ, शालिनी पांडे और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिकाओं में थे। ये फिल्म नेटफिलक्स पर स्ट्रीम हो रही है। दिवंगत बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 2023 नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से की। इसमें सह-कलाकार सुहाना खान और अगस्त्य नंदा थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *