(प्रदीप कुमार)Cash For Query: TMC सांसद महुआ मोइत्रा से लोकसभा एथिक्स कमेटी ने आज पूछताछ की है।महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने का आरोप है।हालांकि एथिक्स कमेटी की बैठक काफी हंगामेदार रही करीब ढाई घंटे के बाद विपक्षी सांसदों के साथ कमेटी की बैठक से महुआ मोइत्रा भड़कते हुए बाहर निकली।महुआ मोइत्रा, दानिश अली और अन्य विपक्षी सांसदों ने बैठक का बायकाट करते हुए कई आरोप लगाए।सांसद दानिश अली ने कहा कि चेयरमैन पूछ रहे हैं कि रात में किससे बात करती हैं, क्या बात करती हैं।
Read also- चुनावी बॉन्ड मामला :30 सितंबर 2023 तक राजनीतिक पार्टियों को कितना मिला चंदा? SC ने इलेक्शन कमीशन से मांगा डेटा
ये कैसी एथिक्स कमेटी है, जो अनैतिक सवाल पूछ रही है। विपक्षी सदस्यों, टीएमसी सांसद महुआ के हंगामे के बाद भी एथिक्स कमेटी ने विचार-विमर्श जारी रखा।बैठक एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष बीजेपी सांसद विनय सोनकर की अगुवाई में हुई।इससे पहले खबर आई थी कि महुआ ने एथिक्स कमेटी के सामने खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि वकील जय अनंत देहाद्राई से निजी रिश्तों में खटास के कारण यह विवाद खड़ा हुआ है।महुआ के मामले में गृह, IT और विदेश मंत्रालय ने एथिक्स कमेटी को रिपोर्ट सौंपी हैं, उनके आधार पर महुआ से सवाल-जवाब हुए।इससे पहले यह खबर भी आई कि IT मिनिस्ट्री ने कमेटी को बताया कि महुआ की ID से दुबई से कम से कम 47 बार लॉगिन किया गया। कमेटी ने 26 अक्टूबर को हुई बैठक के बाद तीनों मंत्रालयों से जानकारी मांगी थी।
महुआ मोइत्रा की शिकायत करते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी।महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी ने उनके सांसद पासवर्ड के जरिए सवाल पूछे है। हालांकि महुआ मोइत्रा का आरोप है कि संसद में अडानी पर सवाल पूछने के चलते उन्हें राजनीतिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

