नई दिल्ली(अजीत सिंह): दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर खराब होता नजर आ रहा है, बीते कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर दर्ज किया जा रहा है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता फिलहाल नजर नहीं आ रहा यह कयास लगाए जा रहे थे, कि मौसम में परिवर्तन होने के बाद जब दिल्ली एनसीआर के अंदर बारिश होगी तो फिर दूसरों का स्तर कम होगा एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की जाएगी लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला ।
Read also प्रदेश में गांवों को लालडोरा मुक्त करने के लिए सीएम खट्टर ने क्या दिए निर्देश
आज भी राजधानी का AQI लेवल 314 दर्ज किया गया, जो बेहद ही हानिकारक है केंद्र सरकार की तरफ से जो स्क्वायड टीम बनाई गई है, वह लगातार काम कर रही है गाड़ियों के आवागमन और निर्माण कार्य पर निगरानी रख रही है, उसके बाद भी दिल्ली का AQI लेवल घटने का नाम नहीं ले रहा है ।
आने वाली 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद दिल्ली के अंदर स्कूल भी बंद किए गए थे, अब देखना होगा कि पोलूशन का स्तर कम नहीं हो रहा है, तो सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार क्या कुछ और प्रतिबंध लगाने बात कर सकती है, या फिर दिल्ली को ऐसे ही प्रदूषण से जूझना पड़ सकता है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
