Ramdas Athawale on EVM:केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि विपक्ष ईवीएम को लेकर भ्रम फैला रहा है, जो बेकार है।वो चाहे तो कोर्ट जा सकते हैं।पीटीआई से बात करते हुए रामदास आठवले ने कहा “ईवीएम को हमेशा कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है। न कोई मशीन से छेड़छाड़ कर सकता है और न बदल सकता है।”उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने कहा कि 99 सीट जीती ईवीएम से। अगर उन्हें शक है तो वो कोर्ट जा सकते हैं।”
Read also- T20 World Cup 2024 : बांग्लादेश की नेपाल पर 21 रन से जीत, सुपर एट में जगह पक्की
रामदास आठवले ने रवींद्र वायकर पर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत के दिए बयान को लेकर कहा, “रवींद्र वायकर ने 49 वोट से चुनाव जीता है, इसलिए शक हो रहा है। उनके शक का कोई अर्थ नहीं है। अगर वो चाहें तो कोर्ट जा सकते हैं।”शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद ने सोमवार को कहा कि रवींद्र वायकर को लोकसभा सांसद की शपथ लेने से रोका जाना चाहिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के प्रत्याशी रवींद्र वायकर ने शिवसेना (उद्धव गुट) के कैंडिडेट अमोल कीर्तिकर को मामूली अंतर से हराया है।
Read also – School Open Update:स्कूल छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन खुलेंगे स्कूल
रामदास आठवले, केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा ये जो ईवीएम मशीन होती है, वो पूरी सिक्योरिटी में होती है। वहां हर एक आदमी को जाकर मशीन बदलने का मौका नहीं मिलता है। कोई मशीन वो दिखा रहे हैं। वो राहुल गांधीजी को मेरा कहना है कि तुम्हारे वो नाइन्टी नाइन लोग चुनकर आये, उधर वो मशीन कैसी थी, वो ठीक थी। लेकिन यहां 49 वोट से यहां हमारे रवींद्र वायकर जी चुनकर आये हैं और इसलिए वहां शक पैदा किया जा रहा है लेकिन मुझे लगता है कि शक में कोई अर्थ नहीं है। जिन्हें कोर्ट जाना है, वो जा सकते हैं।”