क्या है फ्यूल कंट्रोल स्विच? क्या ये है अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे का अहम फैक्टर?

Explainer: What is the fuel control switch? Is this an important factor in the Air India plane crash in Ahmedabad?, Ahmedabad plane crash, air india plane crash, air india ai171 engine failure, how ai171 engine failure tragedy happened, Ahmedabad plane crash details, FAA 2018 fuel control warning, Boeing 737 fuel switch failure, FAA alert Boeing 737 safety issue, how black box works in aircraft, Air India flight, Air India Flight crash black box, black box Air India crash report, what is black box in airplane, CVR and FDR data Air India, Air India crash report findings- #ahmedabad, #planecrash, #AirIndia, #AirIndiaAI171, #LatestNews, #report

Explainer: पिछले महीने हुए एअर इंडिया हादसे की शुरुआती जांच से पता चला है कि बोइंग 787 के इंजन के ईंधन नियंत्रण स्विच उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद ‘रन’ से ‘कटऑफ’ हो गए थे। इससे दोनों इंजन बंद हो गए।

Read Also: राजस्थान में आजादी के 78 साल बाद बारां जिले के एक गांव में पहुंची बिजली, ग्रामीणों के चेहरे पर आई मुस्कान

वो हाल के दशकों में भारत में हुई सबसे घातक हवाई दुर्घटनाओं में एक थी। हादसे की वजह जानने के लिए इंजन से जुड़ी कुछ बुनियादी बातें जाननी जरूरी हैं। ईंधन कट-ऑफ स्विच इंजन में ईंधन जाने से रोकता है। इसका इस्तेमाल आपात स्थिति या रखरखाव के दौरान किया जाता है। हर इंजन में एक स्विच होता है, जो थ्रॉटल से जुड़ा होता है। विमानन के जानकारों का कहना है कि स्प्रिंग-लोडेड ईंधन स्विचों को इंसानी तौर पर सक्रिय करना पड़ता है। इस डिजाइन से उनके अचानक बंद होने की आशंका नहीं होती। दोनों पायलट अच्छी तरह काम कर रहे थे। उड़ान से पहले की गई जांच पूरी हो गई थी। विमान में कोई समस्या भी नहीं मिली थी।

Read Also: Bihar News: सीतामढ़ी में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

अब इस बात की जांच की जा रही है कि स्विच में कोई खराबी थी या ईंधन का प्रवाह बंद होना किसी मानवीय भूल का नतीजा था। जानकारों का कहना है कि स्विच की डिजाइन ऐसी होती है कि आकस्मिक शटडाउन की आशंका कम है। सवाल है कि फिर इस हादसे की वजह क्या थी? फिलहाल अधिकारियों ने मलबा सुरक्षित कर लिया है और ईंधन के नमूनों और पुर्जों की जांच की जा रही है। अंतिम रिपोर्ट में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए कॉकपिट प्रोटोकॉल और पायलट प्रशिक्षण में बदलाव की सिफारिश की जा सकती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *