(अजित सिंह) – दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है ऐसे में तमाम जिलों के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं और बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। ऐसे में ही बाड़ से प्रभावित एरिया में एसडीएम समेत उनकी टीम द्वारा 5 से 6 हजार लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मयूर विहार SDM संदीप दत्ता ने बताया की NDRF, CIVIL DEFENCE और कई एजेंसियां राहत बचाव कार्य में लगी है और अभी तक 5 से 6 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं प्रशासन, सरकार और कुछ NGO के द्वारा लोगों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है।
वहीं शिविर लगाकर कई संस्थाओं द्वारा मेडिकल सुविधाएं भी दी जा रही हैं वायरल बुखार के लिए लोग दवाइयां भी लेते हुए कई जगहों पर नजर आ रहे हैं, लोगों को पानी और शौचालय की भी सुविधा जगह जगह दी गई है। वहीं एसडीएम ने बताया कि लगातार कोशिश की जा रही है कि सभी लोगों को सुविधा मुहैया कराया जाएं।रात के समय कई मवेशियों को भी बाढ़ के पानी से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। एसडीएम ने कहा की बचाव का कार्य और लोगों को जीवनयापन करने का सामान भी मिल रहा है और जब तक लोग यहां रहेंगे हमारी टीम यहां पर मौजूद रहेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

