फरीदाबाद में शादी से पहले दुल्हन की खूनी साज़िश, बॉयफ्रेंड से करवाया मंगेतर पर जानलेवा हमला

FARIDABAD BRIDE ATTACK FIANCE, FARIDABAD GROOM ATTACK BY BRIDE, फरीदाबाद में दुल्हन ने करवाया हमला, फरीदाबाद में हमला, FARIDABAD BRIDE ATTACK FIANCE, FARIDABAD BRIDE GOT HER LOVER TO ATTACK HER FIANCE BEFORE TWO DAYS OF MARRIAGE

Faridabad Bride Attack Fiance : हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार को एक व्यक्ति पर कथित तौर पर उसकी मंगेतर के प्रेमी ने हमला कर दिया।पीड़ित गौरव और उसकी मंगेतर की 15 अप्रैल को सगाई हुई थी और 19 अप्रैल को उनकी शादी होनी थी।पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसके परिवार का आरोप है कि पीड़ित की मंगेतर ने ही हमला करने वाले को उसकी तस्वीर और जानकारी दी..Faridabad Bride Attack Fiance 

Read also- Madhya Pradesh: शाजापुर में मंदिर के बाहर फूल विक्रेताओं ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरोध में किया प्रदर्शन

पीड़ित का भाई जोगिंदर ने कहा कि पूरा मामला शादी को लेकर हुआ है।हुई। मेरे भाई की लगन सगाई थी 15 अप्रैल को जो निकल चुकी है दो-तीन दिन पहले और 19 अप्रैल की शादी थी। जिस लड़की से शादी होने वाली थी, उसका कोई पहले से ही बॉयफ्रेंड था। उसका लड़के के साथ अफेयर था, उस लड़के ने मेरे भाई के साथ मारपीट की है 17 तारीख को। चेन और अंगूठी को लूटकर ले गया।

Read also- एडवांस मांगने पर दो दलित युवकों से मार-पीट कर दिए करंट के झटके, पुलिस की जांच जारी

पीड़ित के अंकल सुनील ने कहा कि मेरे भतीजे की सगाई 15 तारीख को हुई थी, 15 अप्रैल और जिस लड़की से रिश्ता हुआ था, उसका कोई पुराना बॉयफ्रेंड सौरभ नागर। उस लड़के ने ये वारदात की है। उसके साथ अन्य चार-पांच आदमी हैं और हमारे बेटे का जो फोटो है वो लड़की ने वॉट्सएप पर दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *