(राहुल सहजवानी)। बिजली चोरी की निगम की कार्रवाई पर भड़के किसानों ने BKU के नेतृत्व में बिजली निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया, किसानों का आरोप है की निगम अधिकारियों ने चोरी के झूठे मामले बनाए है। चौगांवा व गुमथला गांव में निगम की टीम ने रविवार को बिजली चोरी के 11 मामले पकड़े थे। वहीं इस मामले पर एसडीओं ने कहा है की कोई झूठा मामला नहीं है। उनके पास चोरी की सभी सबूत है। और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रादौर के गांव गुमथला व इंद्री के गांव चोंगावा में बिजली निगम द्वारा बिजली चोरी के पकड़े गए मामलों को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन भड़क गए। दोनों गांव के किसानों ने आज भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के नेतृत्व में निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप था कि निगम के कर्मचारियों द्वारा बिजली चोरी के झूठे केस बनाए है।
BKU इंद्री के ब्लाक प्रधान मनजीत चौगांवा ने बताया कि रविवार को बिजली निगम के कर्मचारियों ने गुमथला व चौगांवा के किसानों पर बिजली चोरी के झूठे मामले बनाए है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा अपने खेतों में जनरेटर के माध्यम से सिंचाई की जा रही थी, लेकिन निगम कर्मचारियों ने अपने आप मोटरों में बिजली की तारे जोड़कर किसानों को बिजली चोरी के झूठे केस में फंसाया गया है, उन्होंने साफ़ कर दिया जब तक किसानों पर झूठे केसों को रद्द नहीं किया जाता, तब तक वे अपना धरना जारी रखेंगे।
Read also: आग की लपटों में झुलसा होटल,आग लगने से 8 लोगो की मृत्यु PM मोदी ने जताया शोक आर्थिक मदद का ऐलान
वहीं इस बारे में बिजली निगम रादौर के एसडीओ पंकज देशवाल ने बताया कि किसानों द्वारा चोरी के झठे केस बनाने के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र से उनके पास बिजली चोरी की कई शिकायते भी आ रही थी, जिसके बाद टीम कार्यवाही करने गई थी, तो मौके पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने कहा की इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
