चरखी दादरी(प्रदीप साहू): भाजपा नेताओं द्वारा मनाए जा रहे अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का किसानों ने दलित व खाप के साथ मिलकर काले झंडों के साथ विरोध किया।
हालांकि, जयंती कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। विरोध करने पहुंचे किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि उनका सरकार के नेताओं का विराध जारी रहेगा।
बता दें, भाजपा द्वारा दादरी के वाल्मीकि नगर में जिला स्तरीय अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में महिला बाल विकास निगम की चेयरमैन बबीता फौगाट व कई अन्य भाजपा नेता शामिल हुए।
भाजपा द्वारा कार्यक्रम की सूचना मिलते ही किसानों ने आपातकालीन मीटिंग की और काले झंडों के साथ भाजपा नेताओं का विराध करने पहुंचे।
किसानों के साथ दलित समाज के लोगों के अलावा फौगाट खाप के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। जैसे ही किसान जयंती कार्यक्रम के समीप पहुंचे तो डीएसपी बली सिंह की अगुवाई में तैनात भारी पुलिस बल ने उनको बीच रास्ते में ही रोक दिया।
Also Read हरियाणा की 18 मंडियों में 24 घंटे तक नहीं होगी गेहूं की खरीद
यहां किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए किसानों के साथ अन्याय करने व आपसी भाईचारा खराब करने के आरोप लगाए।
यह भी कहा कि कृषि कानूनों को रद्द होने तक भाजपा व जजपा नेताओं का विरोध जारी रहेगा। दलित नेता सुशील धानक व फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा-जजपा द्वारा आपसी भाईचारा को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
किसानों ने पहले ही सरकार को चेताया था कि अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा। बावजूद इसके सरकार ने कार्यक्रम किया, जिसका उन्होंने काले झंडों के साथ विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार के नेताओं का विरोध जारी रहेगा। वहीं, डीएसपी बली सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। विरोध करने आए किसानों को समझाकर वापिस भेज दिया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

