सोनीपत(कविता शर्मा): साल की शुरुआत में ही जनवरी माह में इस बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है और इस ठंड ने जहां आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया है तो वहीं फसलों पर भी अब इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। खासतौर पर हरियाणा में किसानों की चिंताएं बढ़ गई है।
सोनीपत सहित जीटी रोड बेल्ट पर काफी तादात में किसान सब्जियों की पैदावार करते हैं लेकिन पिछले कई दिनों से बढ़ रही ठंड और बढ़ रहे पाने के कारण कई किसानों को सब्जियों में नुकसान हो रहा है। किसानों की मानें तो पहली बारिश और अब पाले के कारण खेतों में नमी ज्यादा बन गई है जिसके कारण सब्जियों को नुकसान हो रहा है।
सोनीपत की रोहट ककरोई अटेर ना पीपली थाना सहित कई गांव में किसानों की टमाटर गोभी आलू हरी पत्तेदार सब्जियां को नुकसान हुआ है किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह से धूप नहीं निकली और खेतों में जमा बरसात का पानी सूखा नहीं तो दूसरी फसलों की भी गलने की संभावना हो जाएगी। किसान मनजीत ने बताया कि इस बार हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है जिससे किसान बेहद चिंतित हो गई हैं पहले बेमौसम बारिश ने किसानों के खेतों में पानी भर दिया और अब कोहरे ने पूरी मेहनत चौपट कर दी है।
बहरहाल ठंड के कारण पैदावार करने वाले किसान अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है, किसानों का कहना है कि ठंड में गेहूं की पैदावार अच्छी होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
