Festival Special Trains: त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे चला रहा 7000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें

Festival Special Trains: त्योहारी सीजन में छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से हजारों स्पेशल ट्रेनों(Special Trains) को संचालन किया जा रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने इसको लेकर कहा है कि हम इस बार त्योहार के 13 दिनों में 7000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चला रहे हैं।

Read Also: दक्षिणी दिल्ली का छठ घाट AAP-BJP के झगड़े का ताजा मुद्दा बन गया है

त्योहार पर रेलवे की ओर से हजारों Special Trains का तोहफा

आपको बता दें, त्योहार के दौरान रेल यात्रियों की भारी भीड़ को कंट्रोल करने और यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की ओर से हजारों स्पेशल ट्रेनें(Special Trains) चलाई जा रही हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है और इस दौरान उन्होंने कहा है कि “त्योहार के इन 13 दिनों में पिछली बार करीब 4500 ट्रेनें चलाई गई थीं, वहीं इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए 7000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अगर दिल्ली की बात करें तो यहां से 195 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ से 3 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें चारबाग स्टेशन से चलकर शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली जाएंगी।

Read Also: आखिर किस आदत को छोड़ने में सफल रहे एक्टर शाहरुख खान ? जानिए !

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ से 3 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें चारबाग स्टेशन से चलकर शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली जाएंगी। ये घोषणा DRM सचिनेंद्र मोहन शर्मा ने की, जिन्होंने सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। अधिकारी ने इसके साथ ही कहा, “लखनऊ क्षेत्र में, वर्तमान में 51 ट्रेनें मंडल से होकर गुजर रही हैं। हमने दिल्ली के लिए इन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, और बनारस से, रांची और जम्मू के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनें निर्धारित की गई हैं। इसमें लखनऊ से छपरा तक चलने वाली एक वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *