FIFA Ranking: ताजा फुटबॉल रैंकिंग का हुआ ऐलान, अर्जेंटीना ने मारी बाजी

FIFA RANKINGS:

FIFA RANKINGS: ताजा फीफा रैंकिंग का ऐलान हो गया है। दुनिया की तमाम फुटबॉल टीमों की इस रैंकिंग में अर्जेंटीना ने फिर शीर्ष पर रहते हुए बाजी मारी है। वहीं, दूसरी तरफ भारत की रैंकिंग भी बरकरार है। भारत किस स्थान पर है। आइए जानते हैं।भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी फीफा मेंस रैंकिंग में 124वें नंबर पर बरकरार रही।मौजूदा विश्व चैंपियन और कोपा अमेरिका विजेता अर्जेंटीना ने अपनी बादशाहत कायम रखी है।

Read also-तिहाड़ में वकीलों के साथ दो अतिरिक्त बैठक चाहते हैं सीएम केजरीवाल,दिल्ली हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

जून में जारी फीफा रैंकिंग में भारतीय मेंस नेशनल फुटबॉल टीम लिस्ट में तीन पायदान खिसक गई थी। ऐसा उसके कतर और अफगानिस्तान से 2026 विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम होने की वजह से हुआ था।पिछले साल दिसंबर से भारत का रैंकिंग में खिसकना जारी है।भारतीय टीम पिछले साल टॉप 100 में पहुंची थी, जिसमें उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 99 रही थी। इसके बाद से रैंकिंग में गिरावट जारी है।

Read also- चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बनाई गई हेल्प डेस्क

एशिया में भारत 22वें नंबर पर है, जिसमें वो लेबनान, फलस्तीन और वियतनाम से पीछे है।अर्जेंटीना ने सफलतापूर्वक कोपा अमेरिका खिताब बरकरार रखने के बाद रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर पकड़ मजबूत कर ली है।फ्रांस यूरो 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद दूसरे नंबर पर है।हाल ही में यूरोपीय चैंपियन बनी स्पेन पांच पायदान के फायदे से तीसरी रैंकिंग पर पहुंच गई है। वहीं उससे हारने वाली इंग्लैंड एक पायदान ऊपर चौथी पोजीशन पर पहुंच गई।फीफा रैंकिंग में ब्राजील पांचवें, बेल्जियम छठे, नीदरलैंड सातवें, पुर्तगाल आठवें और कोलंबिया नौंवे पायदान पर है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *