Puja Tomar UFC: भारत की पूजा तोमर (Puja Tomar) ने केंटुकी के यूएफसी लुइसविले में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) मुकाबला जीतने वाली देश की पहली मिली-जुली मार्शल आर्ट फाइटर बन गई हैं।
Read Also: शपथ ग्रहण के लिए क्यों चुना गया ये मुहूर्त, आखिर क्या है खास…क्या पूरा कर पाएंगे PM मोदी अपना कार्यकाल?
पूजा तोमर ने शनिवार को स्ट्रॉ-वेट (52 किलोग्राम) मुकाबले में ब्राजील के रेयान डॉस सैंटोस पर 30-27, 27-30, 29-28 से जीत हासिल की। तोमर ने अपनी जीत के बाद सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को बताया, ये जीत मेरी जीत नहीं, ये जीत सभी भारतीय फैंस और सभी भारतीय सेनानियों के लिए है। पहले सभी सोचते थे कि भारतीय सेनानी कहीं नहीं टिकते। मैंने सिर्फ यही सोचा था कि मुझे जीतना है और दुनिया को दिखाना है कि भारतीय सेनानी हारे नहीं हैं।
Read Also: पुलिस के हत्थे चढ़ा नामी ड्रग तस्कर…2012 से चल रही थी तमाश!
बता दें, 30 साल की पूजा को “साइक्लोन” भी कहा जाना जाता है। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में यूएफसी के साथ सबसे बड़े मिले-जुले मार्शल आर्ट प्रमोशन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए करार पर दस्तखत किए थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter