Gorakhpur News: चार महीने पहले आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हुई यूपी के गोरखपुर की कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी सोमवार को स्कूल लौट आई। बता दें कि CM योगी के हस्तक्षेप के बाद स्कूल लौट सकी ।एक जुलाई को आदित्यनाथ के जनता दरबार में पंखुड़ी त्रिपाठी ने मानक कक्षा शुल्क में छूट प्राप्त की। उसे आदित्यनाथ से आश्वासन मिला था कि उसकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी। सीएम ने आश्वासन दिया था, “अगर स्कूल शुल्क माफ नहीं करता है, तो सरकार करेगी। हालांकि, स्कूल ने फिर भी अपना रुख नहीं बदला। जब पांच जुलाई को पंखुड़ी और उसका परिवार छूट के संबंध में औपचारिक आवेदन लेकर स्कूल गया, तो कथित तौर पर प्रिंसिपल ने उसे कक्षाओं में जाने से मना कर दिया।
Read also- भारतीय सेना ने कारगिल विजय नायक कैप्टन विक्रम बत्रा को नम आखों से दी श्रद्धांजलि
छह जुलाई को परिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय से एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि पंखुड़ी सोमवार से स्कूल में फिर से शामिल हो सकती है।पंखुड़ी के पिता राजीव त्रिपाठी ने कहा, “हमें औपचारिक प्रवेश पत्र भी मिला। हम सीएम आदित्यनाथ के उनके वादे को पूरा करने के लिए आभारी हैं, भले ही इसमें कुछ दिन लग गए।सोमवार को लड़की के पिता राजीव त्रिपाठी उसके साथ स्कूल गए, जबकि उसकी मां मीनाक्षी ने उसके लिए ‘पूरी-सब्जी’ का पसंदीदा भोजन पैक किया।मुस्कुराते हुए पंखुड़ी ने स्कूल वापस लौटने के लिए “सीएम सर” को धन्यवाद दिया।
Read also- एक्शन में सेबी चेयरमैन, बाजार में हेरफेर नहीं की जाएगी बर्दाश्त
उसने संवाददाताओं से कहा, “मैं स्कूल वापस आकर बेहद खुश हूं।”पंखुड़ी ने कहा, “मैं सीएम योगी (आदित्यनाथ), मेरे प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को धन्यवाद देती हूं। सीएम ने मुझे आश्वासन दिया था कि मेरी पढ़ाई जारी रहेगी और मेरी स्कूल फीस माफ कर दी जाएगी।”पंखुड़ी की कहानी मीडिया में आने के बाद आदित्यनाथ सरकार को एसपी सहित विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ा।