कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर और सुब्रत पाठक समेत 3 अन्य पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में FIR दर्ज कराई गयी है। कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गाँधी के बारे में झूठ फैलाये जाने वालों को अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, ऐसा करने वालों पर उचित कार्रवाई होगी।
Bilaspur पुलिस ने बताया है कि इस मामले में धारा 505 IPC के अंतर्गत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के मुताबिक बीजेपी नेता ने एक न्यूज चैनल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दी गई बाइट को उदयपुर की घटना से जोड़कर अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भ्रामक रूप से प्रसारित किया था। इन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है।
Read also: हरियाणा में शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने बनाया खास प्लान
वहीं, इस मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ झूठी व फर्जी खबरें प्रचारित करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले कांग्रेस ने उनके खिलाफ दिल्ली, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला एक न्यूज चैनल से संबंधित है। न्यूज चैनल ने एक वीडियो चलाया था, जिसमें दावा किया गया था कि राहुल गांधी ने उदयपुर के हत्यारों को ‘बच्चा’ कहा और उन्हें छोड़ देने की बात कही थी। हालांकि यह वीडियो एडिट किया हुआ था, जिसे बीजेपी सांसद ने बिना सच्चाई जाने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

