Fire Broke Out in Cafe: दिल्ली में मयूर विहार फेज 2 इलाके में नीलम माता मंदिर के पास एक यूनिफॉर्म बनाने वाली दुकान और कैफे में भीषण आग लगी। मयूर विहार फेज 2 के पॉकेट B में यूनिफॉर्म शॉप और कैफे यांक में आग लगी। आग की सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर टेंडर की 25 गाड़ियों को उसे नियंत्रित करने के लिए भेजा गया। दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई। इस आग की घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है।
Read Also: पटना में छात्रों ने की एजुकेशन सिस्टम सुधारने और रोजगार मुहैया करवाने की मांग
फायर सर्विस के अधिकारियों ने आज यानी सोमवार 15 जुलाई को ये जानकारी दी और बताया कि रविवार रात 11.40 बजे मयूर विहार फेज टू के पॉकेट बी में कैफे और स्कूल यूनिफॉर्म बनाने की दुकान में आग लगने की सूचना मिली। 20 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और एक व्यक्ति को बचाया भी गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन तीन से चार दमकल गाड़ियां अभी भी मौके पर मौजूद हैं।