नई दिल्ली(विश्वजीत झा): दिल्ली बनेगी ओलंपिक मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों की फैक्टरी के विज़न को लेकर शुक्रवार को दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की पहली बैठक हुई।
आजादी के सौ साल पूरा होने से पहले दिल्ली को ओलंपिक की मेजबानी के लायक बनाने का संकल्प लिया गया।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खेल को लेकर ऐसा माहौल तैयार करेगी कि देश का हर एक आदमी खेल को भी पढ़ाई मानेगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का विज़न है कि देश की आजादी के 100वें साल में जाने से पहले दिल्ली में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करे। इस विज़न को पूरा करने में दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी अहम भूमिका निभाएगी।
सिसोदिया ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी को शुरू करने का मकसद खेल को पढ़ाई का दर्जा देना है। हमारे खिलाड़ी अपने खेलों में बहुत मेहनत करते है, लेकिन खेल में की गई उनकी मेहनत को पढ़ाई के सामने शून्य माना जाता है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में कोई भी स्कूल या यूनिवर्सिटी खेलने को पढ़ाई नहीं मानती है। दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में ऐसा नहीं होगा।
Also Read Tokyo Paralympics: हाई जंप में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर मेडल, निशानेबाजी में Avni Lakhera ने कांस्य पदक जीता
डीएसयू में खिलाड़ियों का खेल ही उनकी पढ़ाई होगी, डीएसयू पूरे भारत में ऐसा माहौल तैयार करेगा कि देश का हर आदमी कह सके कि खेलना भी पढ़ाई है।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा की ओलंपिक में चीन, अमेरिका, रूस का दबदबा है। दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इसका जबाव बनेगी और देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को तैयार करेगी। यूनिवर्सिटी खिलाड़ियों की पहचान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करेगी।
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की उपकुलपति कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा कि देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उनकी प्रतिभा को और निखारकर मेडल जीतने लायक बनाने के लिए उन्हें केवल सपोर्ट देने की जरुरत है।
देश में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर और कोचिंग की कमी है लेकिन दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इन कमियों को दूर करेगी और खेलों का वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी।
यूनिवर्सिटी भारत के किसी भी कोने से आए खेल प्रतिभाओं को दाखिला देगी और उनके परफॉरमेंस को बेहतर करने का काम करेगी ताकि ओलंपिक मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन बन सके।
दिल्ली स्पोर्टस् यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट में कुल 15 सदस्य है, इनमें 7 एक्स- ऑफिसियो और 8 नॉमिनेटेड सदस्य शामिल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

