बढ़ सकता है यमुना का जलस्तर, नोएडा पुलिस ने किया अलर्ट

Flood Situation in Noida: Yamuna's water level may rise, Noida Police alerts people in flood affected areas, Noida flood, Noida flood report, Yamuna water level in Noida, Noida flood picture, #noidacity, #NoidaFlood, #flood, #flood2024, #Yamunanagar-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Flood Situation in Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए नोएडा पुलिस बाढ़ प्रभावित इलाकों में सक्रिय रूप से गश्त कर रही है, ताकि लोगों को मौसम संबंधी चेतावनियों के बारे में सूचित किया जा सके और उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा सके।

Read Also: Crime News: पुंछ में नवजात जुड़वां बच्चियों की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने कहा, हम नोएडा में बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार गश्त कर रहे हैं और उनसे सुरक्षित जगहों पर जाने का अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये चेतावनी ऐसे समय में जारी की गई है जब मानसून के मौसम में भारी बारिश और यमुना नदी में पानी का लेवल बढ़ने की संभावना है। मिश्रा ने कहा कि हम बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं।

Read Also: Budget 2024-25: CM सैनी की ताबड़तोड़ बैठकें, 6025 करोड़ रुपये के बजट को मिली मंजूरी

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह और अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बाढ़ प्रभावित नोएडा जोन डूब क्षेत्र का निरीक्षण किया। ADCP ने स्थानीय निवासियों को मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनियों से अवगत कराते हुए सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित होने के लिए कहा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *