(अजय पाल)Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनो शीतलहर का प्रकोप जारी है.आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में आने वाले दिनों में ठंड का कहर अभी और बढ़ेगा. इसके साथ ही कई राज्यों में कोहरा भी परेशानियां पैदा कर रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कोहरा और ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों के ज्यादातर हिस्से में बहुत घने कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. जो अगले दो दिनों तक देश के पूर्वी हिस्से तक बढ़ सकता है.
Read also-नए साल पर दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, बेहद खराब स्तर पर पहुंचा AQI
पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी के चलते पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड पर रही है और शीतलहर से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग ने आज यानी रविवार के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के उत्तरी भाग और पंजाब के लिए कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने का बात कही है. रविवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के तरफ से जारी सुबह आठ बजे के आंकड़ों के मुताबिक अशोक विहार में एक्यूआई 392, आया नगर में 332, जहांगीरपुरी में 399, लोधी रोड पर 368, आईटीओ पर 388 और नरेला में 378 दर्ज किया गया।
घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक – ठंड बढ़ने के साथ ही ट्रेनों भी लेट हो रही है. दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार को भी मध्यम से घना कोहरा रहा। कोहरे के कारण लगातार पांचवें दिन भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई। दिल्ली आने वाली 23 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

