नए साल पर दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, बेहद खराब स्तर पर पहुंचा AQI

Delhi Pollution: रविवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के तरफ से जारी सुबह आठ बजे के आंकड़ों के मुताबिक अशोक विहार में एक्यूआई 392, आया नगर में 332, जहांगीरपुरी में 399, लोधी रोड पर 368, आईटीओ पर 388 और नरेला में 378 दर्ज किया गया।इसके अलावा आनंद विहार में 425, बवाना में 401, द्वारका सेक्टर आठ में 425, मुंडका में 431 और रोहिणी में एक्यूआई 410 दर्ज किया गया जो कि ‘गंभीर श्रेणी’ में आता है।

Read also-विनेश फोगाट को पुलिस ने पीएमओ जाने से रोका, कर्तव्य पथ पर छोड़ा खेल रतन और अर्जुन पुरस्कार

सुबह आठ बजे दिल्ली में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को “अच्छा”, 51 और 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच “मध्यम”, 201 और 300 के बीच “खराब”, 301 और 400 के बीच “बहुत खराब” और 401 और 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।शनिवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह मध्यम से घना कोहरा देखा गया, हालांकि कई इलाकों में विजिबिलिटी में सुधार हुआ।शहर का 24 घंटे का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम चार बजे 400 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है, जबकि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य मौसम के औसत से पांच डिग्री ज्यादा है।

“प्रदूषण से हमें भी दिक्कतें हो रही हैं। सांस लेने में भी दिक्कत है, फेंफड़ों की भी दिक्कत है, बड़े बुजुर्गों को भी दिक्कत हो रही है। सरकार को इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए।प्रदूषण सच में काफी बढ़ चुका है और इसके लिए जरूर कुछ करना चाहिए। मॉर्निग वॉक में काफी दिक्कतें होती हैं, बजुर्गों के लिए भी, बच्चे नहीं जा सकते हैं। सांस लेना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। मुझे लगता है इसके लिए कुछ किया जाना चाहिए।साल का अंत हो रहा है, सरकार को नया संकल्प लेना चाहिए।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *