Pawan Kalyan– जनसेना पार्टी के प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर तेलंगाना विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार किया। हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली में पवन कल्याण ने कहा, “हमने तेलंगाना के लिए राज्य का दर्जा जीता। लेकिन सवाल ये है कि क्या हमने वो हासिल किया है जिसका हमने सपना देखा था? क्या तेलंगाना में हर किसी को पैसा, सिंचाई के लिए पानी, नौकरियां मिलता है?
पवन कल्याण ने कहा कि अगर चुनाव जीतना पीएम मोदी की प्राथमिकता होती तो वे कभी भी अनुच्छेद 370 को रद्द नहीं करते, तीन तलाक कानून नहीं लाते। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी का ध्यान चुनाव पर होता तो वे महिला आरक्षण विधेयक नहीं लाते, वे राम मंदिर का निर्माण नहीं कराते। पवन कल्याण ने कहा कि चुनाव नहीं बल्कि देश का विकास पीएम मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Read also-CM नीतीश का भाषण ‘सुनकर’ रो पड़ी बीजेपी MLC, बोलीं सीएम ने देश की महिलाओं को किया शर्मसार
पवन कल्याण, प्रमुख, जनसेना पार्टी: तेलंगाना राज्य आंदोलन निडुलु, निल्लू और नियामालु (पैसा, सिंचाई का पानी, नौकरियां) के लिए था। हमने तेलंगाना के लिए राज्य का दर्जा जीता। लेकिन सवाल ये है कि क्या हमने वो हासिल किया है जिसके लिए हमने सपना देखा था? क्या तेलंगाना में हर किसी को निल्लू, निडुलु और नियामालु मिलता है (पैसा, सिंचाई का पानी, नौकरियां)? राज्य अलग होने के बाद भी चुनाव जीतना सर्वोच्च प्राथमिकता है, विकास नहीं। इस तरह की राजनीति से कोई भी राज्य प्रगति नहीं करेगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

