Delhi: कला प्रेमियों को लिए आकर्षण का केद्र बनी फोर्सेस ऑफ इमेजिनेशन प्रदर्शनी, उमड़ी भीड़

Forces of Imagination Exhibition:

Forces of Imagination Exhibition: फोर्सेस ऑफ इमेजिनेशन’ यानी ‘कल्पना की शक्तियां’ नाम से दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में चल रही प्रदर्शनी में बड़ी तादाद में कला प्रेमी पहुंच रहे हैं।दिल्ली आर्ट सोसाइटी द्वारा कोलकाता के मूर्तिकारों की मदद से आयोजित इस प्रदर्शनी में 14 कलाकारों की 100 से ज्यादा कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। इनमें मशहूर कलाकार और उभरती हुई प्रतिभाएं दोनों शामिल हैं।कलाकृतियों को कांस्य, संगमरमर, स्टेनलेस स्टील, लकड़ी और एल्युमीनियम समेत कई चीजों से तैयार किया गया हैै।

Read also-बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: दूसरे दिन का खेल खत्म, 164 रनों पर सिमटी .. टीम इंडिया

आयोजकों के अनुसार ये प्रदर्शनी सार्वजनिक कला में संगमरमर, कांस्य और स्टेनलेस स्टील जैसी चीजों के महत्व को दिखाती है।प्रदर्शनी का मकसद इन चीजों का नए तरीकों से इस्तेमाल कर भारत में मूर्तिकला को नई ऊंचाइयों तक ले जाना भी है।कला समीक्षकों ने प्रदर्शनी की तारीफ की है और मूर्तिकारों की तरफ से चीजों का बेहतरीन इस्तेमाल करने पर प्रकाश डाला।फोर्सेस ऑफ इमेजिनेशन प्रदर्शनी 19 दिसंबर से शुरू हुई और 31 दिसंबर तक चलेगी।

Read also-बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ YSRCP का हल्ला बोल, TDP के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

नीरज गुप्ता, अध्यक्ष, दिल्ली आर्ट सोसायटी: हमारे पास भारत के सभी बड़े इलाकों से अद्भुत कला का मिश्रण है और यहां के सभी कलाकारों ने मूर्तिकला की तीन सबसे महत्वपूर्ण सामग्रियों; संगमरमर, कांस्य और स्टेनलेस स्टील – में महारत पाने की कोशिश की है – जो न केवल मूर्तिकला के नजरिये से अहम है, बल्कि सार्वजनिक कला के लिए भी जरूरी चीजे है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *