Latest situation in Bangladesh: विदेश मंत्री जयशंकर ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में बांग्लादेश के हालात पर बयान दिया। उन्होंने शेख हसीना की भारत में मौजूदगी और बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों को लेकर अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जुलाई से हिंसा जारी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी वहां हिंसा जारी है। भारत सरकार बांग्लादेश के अधिकारियों के संपर्क में हैं।
Read Also: OLA बुककर ड्राइवर पर किया चाकू से वार, हजारों रुपए और मोबाइल लेकर बदमाश हुए फरार
बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं। पड़ोसी देश में भड़की हिंसा को लेकर भारत लगातार चिंता जता रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा में बांग्लादेश हिंसा के बारे में जानकारी दी।विदेश मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।
विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में जुलाई से हिंसा जारी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी वहां हिंसा जारी है। भारत सरकार बांग्लादेश के अधिकारियों के संपर्क में हैं। वहां, पुलिस के ऊपर भी हमले किए जा रहे हैं।विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि शेख हसीना ने भारत आने का अनुरोध किया था।
Read Also: दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर लग सकती है लंबी कतार, 15 अगस्त तक होगी एंट्री गेट पर तीन स्तरीय सुरक्षा जांच
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बांग्लादेश की स्थिति पर कहा कि, ‘पांच अगस्त को कर्फ्यू के बावजूद ढाका में प्रदर्शनकारी जमा हो गए। हमारी समझ यह है कि सुरक्षा प्रतिष्ठान के नेताओं के साथ बैठक के बाद, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्पष्ट रूप से इस्तीफा देने का फैसला लिया। बहुत कम समय में, उन्होंने भारत आने के लिए मंजूरी का अनुरोध किया।साथ ही हमें बांग्लादेश के अधिकारियों से उड़ान मंजूरी के लिए अनुरोध प्राप्त हुआ। वह कल शाम भारत पहुँची है।
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि ‘हम अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ निकट और निरंतर संपर्क में हैं।सदन में विदेश मंत्री ने जानकारी दी है कि करीब 19 हजार भारतीय नागरिक बांग्लादेश में हैं, जिनमें से करीब 9 हजार छात्र हैं। बड़ी संख्या में छात्र जुलाई में वापस आ गए थे। हम अल्पसंख्यकों की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।’इससे पहले बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के हालात पर सभी राजनीतिक दलों को ब्रीफ किया।इस बैठक में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बांग्लादेश के हालात के पीछे विदेशी हाथ होने का भी सवाल उठाया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter