Mahakumbh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का सोमवार से आगाज हो गया है। सोमवार की शाम को अरैल वीआईपी घाट पर मां गंगा की भव्य आरती की गई।आरती में साधु संत, विदेशी पर्यटकों के साथ ही हजारों लोग शामिल हुए।इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने अपने आध्यात्मिक अनुभव भी शेयर किए।सोमवार को सुबह पौष पूर्णिमा पर शाही स्नान में संगम में लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।नक्षत्रों के हिसाब से ये महाकुंभ 144 साल बाद आया है। इस वजह से इस महाकुंभ का महत्व बहुत ज्यादा है, इसलिए इस बार कुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है।
Read also-Crime: बंगाल में गहराया सेलाइन विवाद, कांग्रेस ने विरोध मार्च निकाल CM ममता से की इस्तीफे की मांग
संगम नगरी प्रयागराज में सोमवार से पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। ये मेला 26 फरवरी तक चलेगा। प्रयागराज के डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा कि मंगलवार को महाकुंभ में दो करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।उन्होंने कहा, “भीड़ को नियंत्रित तरीके से निकालने के लिए पोंटून पुल बनाए गए हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार यानी की आज 13 जनवरी को संगम की ड्रोन तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें लाखों तीर्थयात्री महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाते दिखाई दे रहे हैं।
Read also-UP: महाकुंभ में लगा साधु-संतों का तातां, पौष पूर्णिमा को करोड़ों भक्त करेंगे स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेला क्षेत्र में मंगलवार को श्रद्धालु ‘गंगा आरती’ करते नजर आए।सोमवार को बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में लोग पूरी श्रद्धा के साथ संगम क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।सोमवार को ‘पौष पूर्णिमा’ के साथ शुरू हुए महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के मिलन संगम में लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
