(कविता शर्मा): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज खरखोदा में जमकर खट्टर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने प्रदेश में विकास कार्य करवाने की बजाय प्रदेश को कर्ज के बोझ में दबा दिया है आज प्रदेश पर 3000 करोड़ का कर्ज है उन्होंने किसानों पर बोलते हुए कहा कि किसान और सरकार के बीच जो सहमति बनी थी केंद्र और हरियाणा सरकार ने किसानों की मांगें पूरी नहीं की है हुडा ने कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।
सोनीपत की खरखोदा में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे यहां पर उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित किया प्रेस वार्ता में उन्होंने जमकर प्रदेश के मौजूदा खट्टर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि आज इस सरकार से किसान व्यापारी मजदूर हर वर्ग दुखी है उन्होंने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने किसान आंदोलन को स्थगित करवाने के दौरान किसानों कि जो मांगों पर सहमति बनाई थी उसको सरकार ने अब तक पूरा नहीं किया यही वजह है कि किसान एक बार फिर लामबंद हो रहे हैं सरकार ने अब तक एमएसपी गारंटी कानून किसानों पर दर्ज मुकदमे और किसानों के अन्य मांगों को पूरा नहीं किया है और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में कहीं विकास नहीं हो रहा उल्टा मनोहर सरकार ने प्रदेश को 3000 करोड़ के कर्ज के नीचे दबा दिया है हर परिवार पर करीब 600000 का कर्जा है एमबीबीएस छात्रों द्वारा बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में की जा रही हड़ताल को भी उन्होंने जांच करा दिया और कहा कि सरकार यह पॉलिसी गरीब के हित में नहीं है और गरीब का बच्चा इस पॉलिसी के तहत कभी डॉक्टर नहीं बन पाएगा ऐसे में हमारा समर्थन हड़ताली बच्चों के साथ है।
Read also: वर्ल्ड पॉवर्टी क्लॉक के नए आकड़ों पर मची हलचल, सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर साधा जमकर निशाना
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जिला परिषद उम्मीदवारों पर दिए गए बयान पर कहा कि जिला परिषद पंचायत चुनाव और समिति के चुनाव में जनता ने भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम किया है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यात्रा को जिस तरह से जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए लगता है कि 2024 में केंद्र और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
