नई दिल्ली– क्रिकेट जगत के लिए शनिवार को एक बेहद ही दुखद खबर आई। बताया जा रहा है कि भारत के पूर्व रणजी खिलाड़ी एम सुरेश कुमार ने शुक्रवार रात आत्महत्या कर ली है। 47 साल के एम सुरेश कुमार के आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस ने बताया कि एम सुरेश कुमार ने अपने घर पर ही सुसाइड की और उनकी लाश वहीं से बरामद हुई। एम सुरेश कुमार ऑलराउंडर थे और रणजी ट्रॉफी में केरल के लिए खेला करते थे।
बता दें कि एम सुरेश कुमार ने 1992-93 में अपना रणजी डेब्यू किया था और 2005-06 तक उन्होंने 72 मुकाबले खेले। एम सुरेश कुमार ने इन 72 मुकाबलों में 1,657 रन बनाने के साथ ही 196 विकेट भी लिए। हालांकि सुरेश कुमार को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका कभी नहीं मिला। सुरेश कुमार ने केरल के 52 रणजी मैच खेले और रेलवे के लिए उन्होंने 17 रणजी मैच खेले।

सुरेश कुमार फिलहाल रेलवे में नौकरी कर रहे थे। सुरेश कुमार ने दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन और सेंट्रल जोन की तरफ से किस्मत आजमाई। 13 साल की उम्र में ही सुरेश कुमार ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 90 के दशक में एम सुरेश ने केरल की तमिलनाडु पर पहली जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
Also Read: IPL 2020- दिल्ली ने फिर मचाई धूम, राजस्थान को हार के बाद भी मिली बड़ी राहत !
भारतीय टीम में भी हुआ सेलेक्शन !
एम सुरेश ने इंडिया की ओर से अंडर 19 क्रिकेट खेला है। इतना ही नहीं एम सुरेश का 1992 में वनडे टीम में सेलेक्शन हुआ था लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला। एम सुरेश के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण माना गया। वहीं राहुल द्रविड़ सरीखे कई दिग्गज सुरेश की गेंदबाजी की तारीफ कर चुके थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

