चरखी दादरी(प्रदीप साहू): पूर्व मंत्री स्व. सुरेंद्र सिंह के जन्मदिवस पर सद्भावना दौड़ हाफ मैराथन में युवाओं ने जहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं पांच वर्षीय बच्चे ने तीन किलोमीटर की दौड़ में अपना प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में तोशाम विधायक किरण चौधरी ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस दौरान हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा, रामहेर मेहला ने भी अपना रंग जमाया।
विधायक व पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने दादरी के बलिदान स्टेडियम में पूर्व कृषि मंत्री स्व. सुरेंद्र सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित सद्भावना दौड़ हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
मैराथन में बच्चे, युवा व बुजुर्गों ने हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर विधायक सोमबीर सांगवान व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
हाफ मैराथन दौड़ को लेकर यातायात पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. सुरेंद्र सिंह को भी स्पोर्टसमैन बताते हुए कहा कि अगर वे आज जिंदा होते तो खेलों को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होते।
विधायक किरण चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्व. सुरेंद्र सिंह का खेलों के प्रति काफी लगाव था और वे स्वयं भी खिलाड़ी रहे हैं।
आज उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता, जिस तरह से प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है, कभी सोचा तक नहीं था। गठबंधन सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है कि आज हरियाणा में बेरोजगारी व महंगाई के मामले में नंबर वन बन गया है।
यही कारण है कि आज बेरोजगार युवा अपराध के दलदल में फंस रहा है। युवाओं के भविष्य व प्रेरणा के लिए प्रतियोगिताएं होनी चाहिए। वहीं, निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने स्व. सुरेंद्र सिंह को प्रेरणास्त्रोत बताया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
