‘ईंधन निर्यातक राष्ट्र बन रहा है भारत’! बोले नितिन गडकरी

Fuel Exporter: 'India is becoming a fuel exporting nation,' says Nitin Gadkari

Fuel Exporter: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार 7 नवंबर को कहा कि भारत ईंधन आयातक देश से ईंधन निर्यातक देश की ओर बढ़ रहा है। नितिन गडकरी ने कहा कि ये बदलाव एथनॉल, मेथनॉल और हरित हाइड्रोजन के बढ़ते उत्पादन और उपयोग से संभव हो रहा है।

Read Also: आइजोल शनिवार को रेड बुल त्लांग रुआम 2025 बाइक रेसिंग के लिए तैयार

भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के 84वें वार्षिक सत्र में गडकरी ने सड़क सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जिसमें उन्नत इंजीनियरिंग मानकों, बेहतर परिवहन प्रणालियों और जागरूकता पहलों पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा, भारत ईंधन आयातक से ईंधन निर्यातक देश बन रहा है। ये एथनॉल, मेथनॉल, बायो-एलएनजी, सीएनजी और हरित हाइड्रोजन के बढ़ते उत्पादन और उपयोग से संभव हो रहा है। Fuel Exporter

Read Also: CM योगी ने लखनऊ में मनाई ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हमारे प्रधानमंत्री का सपना भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। हमारा मिशन देश को ‘विश्वगुरु’ बनाना है। इसके लिए हमें जल, विद्युत, परिवहन और संचार क्षेत्रों में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है। गडकरी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य नवाचार और टिकाऊ गतिशीलता समाधानों पर आधारित आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है। उन्होंने कहा, ये परिवर्तनकारी दृष्टिकोण व्यापक रोजगार के अवसर पैदा करेगा, बुनियादी-कौशल परिवेश को मजबूत करेगा और भारत को आत्मनिर्भर तथा लचीले भविष्य की ओर ले जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *