लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा ‘गैंबलिंग डिसऑर्डर’, जानिए क्या है ये बीमारी और कैसे करें बचाव ?


- Satyam Kushwah,
- Nov 3rd, 2024
- (3:33 pm)
लोगों में जुएं की लत उन्हें राजा से रंक बना देती है। अगर धाखे से भी आपको इसकी लत लग जाती है तो फिर इससे पीछा छुड़ा पाना आसान नहीं होता है। जुआं खेलने वाले लोग अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं, इसमें होने वाली हार के बाद उत्पन्न हुए मानसिक तनाव के कारण लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं। इसको लेकर हुए एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि जुआं एक मानसिक बीमारी के समान है इसकी गिरफ्त में आकर लोग आत्महत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। इस बीमारी को मेडिकल क्षेत्र की बोली में इसे गैंबलिंग डिसऑर्डर कहते हैं।
Read Also: झारखंड विधानसभा चुनाव: BJP का संकल्प पत्र जारी कर अमित शाह ने जमकर बोला हेमंत सोरेन सरकार पर हमला
आपको बात दें, गैंबलिंग डिसऑर्डर का शिकार लोगों को कई मानसिक समस्याएं होने लगती हैं, इसी के कारण वो आत्महत्या जैसी वारदात को नि:संकोच अंजाम दे देते हैं। रिपोर्ट में ये बड़ा खुलासा हुआ है कि दुनियाभर में 80 मिलियन युवा गैंबलिंग डिसऑर्डर का शिकार हैं। गैंबलिंग डिसऑर्डर एक लत की तरह ही है, इससे मेंटल हेत्थ से जोड़कर देखा जाता है। इसकी गिरफ्त में आकर लोग सब कुछ दांव पर लगा देते हैं, इसमें होने वाली हार के बाद उत्पन्न हुए मानसिक तनाव के कारण लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं।
जानें क्या कहती है रिसर्च ?
गैंबलिंग डिसऑर्डर पर आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी की गिरफ्त में लोग तनाव, खराब मानसिक स्थिति, अन्य प्रकार की मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करते हैं। इसके चलते लोगों के रिश्ते खराब हो जाते हैं, वहीं घरेलू हिंसा, आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की हरकतें, बिना किसी वजह के लड़ाई-झगड़ा और वित्तीय नुकसान का जोखिम उठाना पड़ सकता है।
ये हैं लक्षण
गैंबलिंग डिसऑर्डर की गिरफ्त में आए व्यक्ति के लक्षणों की बात करें तो इनको जुएं की लत कुछ इस प्रकार की होती है, ये लाभ-हानि की परवाह किए बगैर जुआ खेलने के बारे में ही सोचता रहता है। व्यक्ति इतना मजबूर हो जाता है कि अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है और अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देने से नहीं हिचकता है। इसकी गिरफ्त आया व्यक्ति कई बार नशे का भी आदी हो जाता है, जिसके कई घातक परिणाम होते हैं। यहां तक कि वह खुद को या अपने किसी जानने वाले को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
Read Also: Uttarakhand: शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, हजारों श्रद्धालु बने इस पल के साक्षी
गैंबलिंग डिसऑर्डर होने से कैसे करें बचाव ?
इसको लेकर जागरूक रहें और गैंबलिंग के खतरों के बारे में जानें एवं इसके परिणामों को समझें। अपने लिए गैंबलिंग की सीमा तय करें और उस पर टिके रहें। अपने खर्चों का बजट बनाएं और गैंबलिंग पर खर्च होने वाले पैसों को अलग रखें। परिवार और मित्रों से बातचीत करें और उन्हें अपनी गैंबलिंग की समस्या के बारे में बताएं। यदि आपको लगता है कि आप गैंबलिंग डिसऑर्डर से पीड़ित हैं, तो व्यसन मुक्ति केंद्रों पर संपर्क साधें या किसी मानसिक चिकित्सक से परामर्श लें। तनाव और इसकी लत से बचने के तरीकों को अपनाएं, जैसे कि ध्यान, योग और संगीत। गैंबलिंग के अलावा अन्य मनोरंजन के स्रोत खोजें, जैसे कि खेल, योग और हॉबी। अपने डिवाइस पर गैंबलिंग वेबसाइटों और ऐप्स को ब्लॉक करें।