गाजियाबाद में महिला के साथ ऑटो में गैंगरेप की वारदात सामने आई है महिला नोएडा की रहने वाली है जो इंदिरापुरम में काम करने जाया करती थी । घटना के बाद जब महिला किसी तरह से गाजिबाद के मसूरी थाने में गई तो वहां उसे दो घंटे तक बैठाकर रखा गया उसके बाद पूछताछ कर मामला हापुड़ का बता कर उसे वहा भेज दिया गया ।
महिला के अनुसार वह दोस्त के साथ इंदिरापुरम माॅल आई थी जहां से वह लालकुंआ वाले ऑटो में बैठी जिसमें एक आदमी पहले से ही बैठा था, आगे चलकर दो सवारी जिनमें से एक आगे और एक पीछे बैठ गई । एक सवारी के उतर जाने के बाद आगे बैठी सवारी पीछे आ गई बता दें महिला ने बहुत शोर मचाया लेकिन दोनों ने महिला का मुंह दबाकर ऑटोचालक को तेज आवाज में म्यूजिक बजाने को जिसके सहारे आरोपी कई थाना क्षेत्र पार कर मसूरी पिलखुवां बम्बे पहुंचे और वहां महिला के साथ गैंगरेप किया गया ।
ALSO READ- पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान
जिसके बाद आरोपी ने महिला को रोड पर फेंक दिया । वह किसी तरह से थाने के पास पहुंची जहां पर उसने लोगो से फोन मांगा बात करने के लिए लेकिन किसी ने मदद नही की । उसके बाद थाने में भी महिला को 2 घंटे तक ऐसी हालत में बैठाकर रखा गया जिसके बाद हापुड़ के थाने में जाने को कहा । जहां पर एसपी ने तुरंत मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरु की ।
गाजियाबाद बाद के एसपी ईरज रजा ने बताया कि मामला हापुड़ में दर्ज में हुआ लेकिन जांच में हमारी टीमें भी काम कर रही है । जिसके चलते हाइवे पर लगातार चेकिंग की जा रही है । बिना नंबर वाले ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । हाइवे के कट पर भी सुरक्षा बल तैनात है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

