Gautam Adani News: बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी ने मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा किया।अडाणी के साथ उनकी पत्नी प्रीति अडाणी भी थीं। उनका पहला पड़ाव कुंभ में स्थापित इस्कॉन शिविर था।इस्कॉन भिक्षुओं को अडाणी के साथ देखा गया, जिन्होंने श्रद्धालुओं के साथ कुछ खाना भी खाया।गौतम अडाणी ने मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में संगम घाट पर परिवार के साथ पूजा की।
Read also-भड़काऊ’ गीत मामले में इमरान प्रतापगढ़ी को फौरी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक
इस मौके पर अडाणी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में जो अवसर हैं वो बहुत ज्यादा हैं। 25-27 करोड़ की आबादी है और विकास की जिस दिशा में उत्तर प्रदेश की सरकार काम कर रही है, उसमें अडाणी ग्रुप का निरंतर योगदान रहेगा।तो हम लोग प्रतिबद्ध हैं कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश करें।”संगम पर क्रूज बोट पर जाने से पहले अडाणी परिवार ने महाकुंभ मेला परिसर में इस्कॉन शिविर का भी दौरा किया।
Read also-Sports: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयार टीम इंडिया, मोहम्मद शमी पर होंगी सबकी निगाहें
गौतम अडाणी, बिजनेसमैन- ऐसा है कि उत्तर प्रदेश में जो अवसर हैं वो बहुत ज्यादा हैं। 25-27 करोड़ की आबादी है और विकास की जिस दिशा में उत्तर प्रदेश की सरकार काम कर रही है, उसमें अडाणी ग्रुप का निरंतर योगदान रहेगा।तो हम लोग प्रतिबद्ध हैं कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश करें।”