नए साल में अगर आप ने कहीं घूमने का प्लान बनाया है तो आपके लिए खुशखबरी होगी। इंडिगों नए साल में यात्रियों के लिए खास तोहफा देने जा रही है। कम बजट में आप नए साल को सुहाने सफर के साथ शुरआत कर पाएंगे। जिससे आप नए साल बिना किसी रूकावट के नए साल को खास बना सकते हैं बता दें कि ये ऑफर केवल 25 दिसंबर तक ही रहेगा जिससे समय रहते आप अपनी टिकट खरीद लें नहीं 25 दिसंबर के बाद पुराने नियम लागू हो जाएंगे वो भी अपनी पुरानी कीमतों पर टिकट की बिक्री होगी। Flight ticket booking
कम पैसों में फ्लाइट की टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड इंडिगो ने घरेलू उड़ानों के लिए 2,023 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,999 रुपये से तीन दिवसीय बिक्री शुरू की है और यह बिक्री 15 जनवरी, 2023 से 14 अप्रैल, 2023 तक की यात्रा पर वैध रहेगी।
Read also:यूपी समेत इन राज्यों में मास्क लगाना हुआ जरूरी
एयरलाइन ने कहा कि इस ऑफर के तहत सीमित सीटें उपलब्ध है और इसलिए ग्राहकों को उपलब्धता और इंडिगो के पूर्ण विवेक पर छूट प्रदान की जाएगी, इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर, स्कीम या प्रमोशन के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है और यह इंडिगो की ग्रुप बुकिंग पर मान्य नहीं है। इसके अलावा, ग्राहक इंडिगो के पार्टनर बैंक HSBC से भी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Flight ticket booking
