नई दिल्ली (दिवांशु मल्होत्रा की रिपोर्ट)– दिल्ली पुलिस की सदर बाजार थाने की पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में कुणाल नाम के रेसलर को गिरफ्तार किया है। कुणाल साल 2017 में जूनियर नेशनल गेम्स में गोल्ड मैडल विजेता रहा है, कुणाल पर अपने एक अंकल की हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक को मौत के घाट उतारने की कोशिश का आरोप है।
दरअसल साल 1990 में कुणाल के एक अंकल का पवन नाम के युवक से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद 1993 में पवन ने कुणाल के अंकल की हत्या कर दी। हत्या के आरोप में पवन उम्र कैद की सज़ा काट रहा है, लेकिन बीती 23 तारीख को पवन पैरोल पर बाहर आया। वो अपने दो साथियों के साथ सदर बाजार इलाके की चर्च वाली गली में बैठा हुआ था तभी कुणाल बाइक पर अपने एक साथी अनिकेत उर्फ नवीन के साथ पवन के पास पंहुचा और कुणाल ने पवन के ऊपर गोली चला दी। लेकिन गोली पवन की जगह उसके साथी लक्ष्मण को लग गयी, जिसके बाद कुणाल अपने साथी अनिकेत उर्फ नवीन के साथ मौके से फरार हो गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर बाजार थाने के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने टीम को गठित किया जिसमें सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सब इंस्पेक्टर कॉन्स्टेबल राजकमल और कॉन्स्टेबल रोहताश को शामिल किया गया। पवन पर हत्या के तीन और एक हत्या की कोशिश के पुराने मुकदमें दर्ज है। इसलिए पुलिस टीम को ये जानने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था कि आखिर पवन से किसने दुश्मनी निकालने के लिए हमला किया होगा, लेकिन पुलिस की कई दिनों तक चली जांच के बाद कुणाल को दबोचा गया।
Also Read- दिल्ली को दहलाने की एक और साजिश, संसद भवन के पास पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति
उसने ये कबूला है कि उसी ने अपने साथी अनिकेत उर्फ नवीन के साथ मिलकर पवन को मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी जिसमें वो नाकाम हो गया और गलती से गोली पवन के साथी लक्ष्मण को लग गयी। कुणाल ने ये भी खुलासा किया पवन ने उसके अंकल को साल 1993 में मौत के घाट उतारा और उसी का बदला लेने के लिए कुणाल ने पवन की हत्या की साजिश रची जिसमें में नाकाम हो गया। फिलहाल पुलिस ने कुणाल और उसके साथी अनिकेत उर्फ नवीन को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की कोशिश में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर ली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

