UP: गोंडा में दर्दनाक हादसा, एसयूवी के नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत

Gonda Accident: 

Gonda Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में रविवार को एक एसयूवी के सरयू नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी।इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि एसयूवी सवार श्रद्धालु मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहागांव गांव से खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में पवित्र जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी बेलवा बहुता के पास यह दुर्घटना हुई।Gonda Accident

Read also- दिल्ली में बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, IMD ने जारी किया अलर्ट

राय ने बताया कि एसयूवी में चालक सहित 15 लोग सवार थे। वाहन का नियंत्रण खो जाने के कारण यह सड़क से उतरकर नहर में पलट गई।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों और बचाव दल की मदद से डूबे हुए वाहन से महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित 11 शव निकाले गए।पुलिस ने बताया कि चार अन्य यात्रियों को बचाया गया जिनकी हालत गंभीर हैं, उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।Gonda Accident

Read also- Tamil Nadu Weather Update: तेज हवाओं और बारिश का कहर, तमिलनाडु में नमक उद्योग को भारी नुकसान

CM योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की .मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से हादसे की पूरी रिपोर्ट भी मांगी है।Gonda Accident

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *