Domestic flights Ticket :इस बार दिवाली सीज़न में हवाई यात्रियों के लिए थोड़ी अच्छी खबर है।इसकी वजह ये है कि कई घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराया पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी तक कम हो गया है।बढ़ी हुई क्षमता और तेल की कीमतों में हालिया गिरावट को हवाई टिकट की कीमतों में गिरावट की वजह माना जा रहा है।ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो मुताबिक घरेलू यात्रा पर औसत हवाई किराए में 20-25 फीसदी की गिरावट आई है।
चेन्नई-कोलकाता रुट के कम हुए दाम- 2023 में पिछले साल ये सीजन में 10-16 नवंबर के बीच था लेकिन इस साल ये 28 अक्टूबर- से तीन नवंबर तक है।बेंगलुरु-कोलकाता उड़ान के लिए औसत हवाई किराया सबसे ज्यादा 38 फीसदी कम हो गया है। पिछले साल इस रूट पर एयर टिकट 10,195 रुपये की थी जबकि इस साल 6,319 रुपये की है।चेन्नई-कोलकाता मार्ग पर टिकट की कीमत 36 प्रतिशत गिरकर 8,725 रुपये से 5,604 रुपये पर आ गई है।
दिल्ली-श्रीनगर रूट में 32 फीसदी गिरावट – मुंबई-दिल्ली उड़ान का औसत हवाई किराया 34 प्रतिशत गिरकर 8,788 रुपये से 5,762 रुपये हो गया है। इसी तरह दिल्ली-उदयपुर रूट पर टिकट की कीमत 34 फीसदी घटकर 11,296 रुपये से 7,469 रुपये पर आ गई है।दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट पर कीमतों में 32 फीसदी कमी दर्ज की गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
