Google Maps: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपने गूगल मैप्स पर कई नई सुविधाएं की पेशकश की है। इनमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन की सूचना, फ्लाईओवर कॉलआउट और चार-पहिया वाहन चालकों के लिए संकरी सड़क के इस्तेमाल को कम करने के लिए एआई-संचालित रूटिंग क्षमता शामिल है।गूगल मैप्स ने ये कदम ऐसे समय उठाया है जबकि उसे घरेलू कंपनी ओला मैप्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
Read Also: सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार सख्त, अभ्यार्थियों को मिलेगी खास सुविधा
Google Maps से मिलेगी ये सुविधाएं- सर्च इंजन गूगल ने भारत में अपने यूजर्स के लिए कई नई सुविधाएं पेश की है जिसकी मदद से नेविगेशन को आसान बनाया जा सकेगा।अब यूजर्स को Google Maps ऐप से मेट्रो टिकट भी बुक कर सकेंगे। यहां हम गूगल मैप्स में अपडेट किए गए सभी फीचर्स के बारे में जानेंगे।
Google Maps ने पेश किए नए फीचर्स- गूगल मैप के द्रारा अब आप फ्लाईओवर की जानकारी, छोटी सड़कों पर नेविगेट करने में मदद और EV चालकों को पास के चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने में मदद मिलेगी।सर्च इंजन गूगल ने अपने गूगल मैप्स के लिए एक साथ कई सारे अपडेट जारी कर दिये है । इनमें से कुछ अपडेट्स एक्सक्लूसिव भारत के लिए हैं। गूगल मैप्स ने गुरुवार को नई विशेषताओं की घोषणा करते हुए कहा कि ये ‘मैपिंग’ (मानचित्रण) के लिए एक रोमांचक समय है। गूगल ने हाल ही में एक अगस्त से डेवलपर्स के लिए गूगल मैप प्लेटफॉर्म की कीमत में 70 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला लिया है।
Read Also: नॉन स्टिक बर्तनों में पकाते हैं खाना तो बिन बुलाए दावत पर आएगी ये खतरनाक बीमारी
उन्होंने डेवलपर्स को ओला मैप्स तक एक वर्ष तक मुफ्त पहुंच जैसी आकर्षक पेशकश भी की थी। ओला से कई घोषणाएं आने के तुरंत बाद कीमत घटाने के फैसले को लेकर सवाल पर गूगल मैप्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हालांकि ‘ऐसा सोचना आकर्षक है, लेकिन वास्तव में हम प्रतिस्पर्धियों पर फोक्स नहीं करते हैं।
