फतेहाबाद के गांव गोरखपुर के वार्ड नं 9 में गहराया पेयजल संकट देखने को मिल रहा है। इस गांव में पिछले कई दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई है। ग्रामीण खेतों और दूर दराज के इलाकों से पानी लाने को महिलाएं सिर पर ढो कर पानी लाने को मजबूर हैं। पेयजल समस्या को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत की जा चुकी है जिसके बाद भी ग्रामीणों की शिकायत है कि जनस्वास्थ्य विभाग सुध नहीं ले रहा है।
बता दें कि जिले के सबसे बड़े गांव गोरखपुर में इन दिनों पेयजल संकट काफी गहराया हुआ है। गांव के वार्ड नं. 9 में हालत यह है कि पिछले कई वर्षों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही, जिससे इस वार्ड में रहने वाले लोगों को गांव में दूर दराज खेतों से जाकर पानी लाना पड़ता है। वार्ड में रहने वाले वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने बताया कि वे दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। शाम को काम से जब वापिस लौटते हैं तो उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए पानी नहीं मिलता है और थकेहारे होने के बावजूद उन्हें दूरदराज के खेतों में जाकर पानी का प्रबंध करना पड़ता है।
Also Read- बरोदा उपचुनाव और राम मंदिर के मुद्दे पर कृषि मंत्री व चुनाव प्रभारी जेपी दलाल ने दिया ये बयान !
पिछले कई वर्षों से इस इलाके में यही स्थिति है। उन्होंने बताया कि वे कई बार गांव के सरपंच, प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं, मगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
