कैथल(नवीन मल्होत्रा): हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग के कल्याण हेतू अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रहे हैं, उनका मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, इसी के मद्देनजर प्रदेश में हर परिवार का डाटा परिवार पहचान पत्र में संकलित किया गया और 1 लाख 80 रुपये से कम आय के परिवार के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना क्रियान्वित की और अब खंड वाईज अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जोकि गरीब परिवारों के उत्थान के लिए काफी फायदेमंद होगी।
हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत पंचायत भवन में नगर परिषद के अंतर्गत चयनित पात्र परिवारों के उत्थान हेतू अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे, उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉलों का बारिकी से निरीक्षण किया और फीडबैक लिया, उन्होंने कहा कि इन मेलों के माध्यम से परिवार का सदस्य रूचि और क्षमता अनुसार कार्य करके अपनी आय में वृद्धि करें, ताकि कोई भी परिवार गरीब नही रहे।
Read also कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान, पुरी में तेज हवाओं के साथ दोपहर तक हो सकती है, बारिश शुरू
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी यही सोच है कि गरीब परिवारों का भला हो और वे अच्छी आय करके अपने परिवार का सही से पालन-पोषण कर सके, इन मेलों में विभिन्न विभागों के साथ-साथ बैंकों के स्टॉल भी लगाए गए हैं।
इस योजना में सबसे पहले परिवार के सदस्य की काउंसलिंग की जाती है और जो भी वह कार्य करने का निर्णय लेता है विभाग द्वारा पूर्णत: सहायता की जाती है और यदि उन्हें बैंक से लोन चाहिए तो वह सुविधा भी इस मेले में की गई है और पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान किया जाता है।
ऐसे परिवारों को इन मेलों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए, उन्होंने मौके पर अधिकारियों को कहा कि मेले में आए हर व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार हो और सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करें, यदि किसी भी विभाग को किसी भी प्र्रकार की समस्या है तो वह मेरे संज्ञान में जरूर लाएं, उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

