Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीटीआई वीडियो से खास बातचीत में कहा उनकी सरकार राज्य लोक सेवा आयोग घोटाले की जांच कराएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सत्ता में आने के बाद कांग्रेस शासन के दौरान कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने के बीजेपी के वादे के बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि उनकी सरकार निश्चित रूप से इस मुद्दे पर आगे बढ़ेगी।
Read also-हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों का एलान, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
बीजेपी ने चुनाव के दौरान कहा कि हम जितने भी भ्रष्टाचार के मामले हैं उन त्वरित ही कमेटी बनाकर उस पर इन्वेस्टिगेशन करेंगे और कार्रवाई होगी। उसे लेकर काफी इंतजार कर रहे है लोग कि कब शुरू करेंगे आप? जैसे मैंने पहले कहा कि सरकार को बने अभी 10 दिन भी नहीं हुए है और अभी हम 18 लाख लोगों का पक्का मकान देने का निर्ण ले लिया है। अभी 25 दिसबंर को श्री अटल बिहारी जी की जयंती जिसको सुशासन दिवस के रूप में मनाते है उस दिन 12 लाख किसानों को दो साल का बोनस भी दे रहे है तो निश्चित रूप से जो पीएससी जो घोटाला हुआ है उस पर भी जांच बैठाएंगे और दोषियों पर कार्रवाई सख्ती से होगी और भी संज्ञान में आएगा उस पर जांच बैठाएंगे उस पर भी कार्रवाई होगी।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
